जौनपुर। इण्टेलेक्चुअल गर्ल्स हाईस्कूल बोदकरपुर में शोकसभा हुई जहां का आयोजन कर स्कूल में अवकाश  कर दिया गया। आतंकी हमले में शहीद जवानों की आत्मा की शान्ति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही स्कूल में अवकाश कर दिया गया। शोकसभा मतें वसीउल्लाह अंसारी, सिबगतुल्लाह, मोहम्मद आरिफ, कलीम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
टीडीपीजी कालेज के छात्र नेता उद्देश्य सिंह के नेतृत्व में छात्रों व युवाओं ने पाकिस्तान का जनाजा निकाला गया। टीडी कालेज के गेट से लेकर जेसीज चौराहे तक निकाले गये जनाजे के दौरान जमकर नारेबाजी की गयी। इस अवसर पर ओम पाण्डेय, अंशुमान सिंह, कौतुक उपाध्याय, अभिषेक त्रिपाठी, प्रवेश पाल, शशांक दुबे, प्रिंस जायसवाल, अनुरूद्ध मौर्य, सुशील नागर, सत्यम चतुर्वेदी, मृत्युंजय, रोहित यादव, ऋषि यादव आदि उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विशाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंक करके विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। इस अवसर पर विकास पाल, मानस, निशु सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, अवकाश सिंह, प्रदुम यादव, शांतु सिंह, सिद्धार्थ सिंह, आदश, राहुल विद्यार्थी, शशांक दुबे, प्रखर सिंह, आकाश सिंह, उत्कर्ष सिंह आदि उपस्थित रहे।
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार कजगांव पानी टंकी चौराहे पर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी बुलंद किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने मांग किया कि देश देश के जो जवान शहीद हुये हैं, सरकार को उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि के लिये खुलकर आतंकियों का सफाया करें, ताकि उनकी आत्मा को शान्ति मिल सके। इस अवसर पर राहुल यादव, सोनू यादव, रजनीश पटेल, वृजेन्द्र पटेल, मुलायम पटेल, विरेन्द्र गौतम, बड़े लाल गौतम, आशीष गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, विपिन शर्मा, समीउल्लाह अंसारी, दीपक यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार पत्रकार प्रेस क्लब के स्थानीय कार्यालय पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। इस मौके पर आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के प्रति पत्रकार प्रेस क्लब ने अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही भारत सरकार से मांग किया कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब दे, ताकि पुनः इस तरह का दुस्साहस न कर सके। इस अवसर पर  अखिलेश सिंह, उमाकांत गिरी, मोहम्मद जावेद, बृजनन्दन स्वरूप, इजहार हुसैन, पंकज भूषण मिश्रा, गुलजार अली, रामाज्ञा यादव, मनोज सिंह, कमलेश यादव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के जेसीज चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद एवं इण्डियन आर्मी जिन्दाबाद के नारे लगे। इस अवसर पर ईशान जायसवाल, हेमन्त जायसवाल, वीरेन्द्र जायसवाल, अमित त्रिपाठी, रीशू अग्रहरी उपस्थित रहे। वहीं बजरंग दल के अनुपम पंडित एवं हिन्दू युवा वाहिनी के नगर मंत्री अक्षत अग्रहरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।
खुटहन संवाददाता के अनुसार थानाध्यक्ष भैया शिव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। थाना परिसर में आयोजित शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर समस्त उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे। वहीं टीकेयू पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य देवेश उपाध्याय के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित दी गयी। आदर्श गोस्वामी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सहाबुद्दीनपुर डिहियां, राधाबल्लभ पालिटेक्निक इंस्टीट्यूट इमामपुर की चैयरमैन शशि यादव, ग्राम विकास इण्टर कालेज खुटहन के प्रधानाचार्य रामकुमार, गजराज सिंह इण्टर कालेज, जमुनियां के प्रबन्धक संजय सिंह के नेतृत्व में समस्त स्टाफ के द्वारा शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर कुसुम तिवारी, कमलेश पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, पिंकी सिंह, महा नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे। टीकेयू पब्लिक स्कूल में खुटहन पत्रकार संघ की तरफ से शहीदों को नमन करते हुये भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।




DOWNLOAD APP