जौनपुर। सर्व समाज के सुख‘दुख में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले तुरवान सिंह अद्भुत व अलौकिक प्रतिभा के धनी थे। उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. परमेन्दर सिंह ने तुरवान सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर भन्रौर में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने आगे कहा कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। एक ऐसा व्यक्तित्व अल्पायु में ही समाज में एक अमिट छाप छोड़ गया।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अशोक सिंह ने कहा कि तुरवान जी के साथ जब मुलाकात हुआ तो कभी उन्होंने महसूस नहीं होने दिया। उनकी विशेषता उनको औरों से अलग करती थी। वे हमेशा याद करने वाले व्यक्तित्व हैं। कार्यक्रम के आयोजक व तुरवान जी के बड़े भाई शिक्षक नेता अश्वनी सिंह ने कहा कि क्या भूलूं-क्या याद करूं। रोज उनको याद करना ही मेरे बहादुर भाई के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर डा. मनीष सोमवंशी, डा. निर्भय सिंह, विनोद सिंह, संतोष बघेल, प्रियव्रत सिंह, मनीष सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, शोभनाथ सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP