• हुसैनी फोरम का मकसद ही खिदमत-ए-खल्क हैः डा. सीमा फरोग

जौनपुर। हुसैनी फोरम इण्डिया द्वारा ए.एम. सनबीम स्कूल उर्दू बाजार के प्रांगण में फातमा ज़हरा स.अ. के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन फीता काटकर हुसैनी फोरम इण्डिया के संरक्षक शकील अहमद मैनेजर ने किया।

जिलाध्यक्ष सै. मोहम्मद हसन नसीम ने कहा कि आज फातमा ज़हरा स.अ. के वेलादत के मौके पर यह शिविर लगाया गया है जिसमें डा. अरीबुज्जमा ने तकरीबन 3 सौ दंत रोगियों को देखा व दवाएं वितरित कीं। जिला महासचिव तहसीन अब्बास सोनी व समाजसेवी/जौनपुर अजादारी एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष ए.एम. डेजी ने डा. अरीबुज्जमा को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके समाज के प्रति किये जा रहे कार्यों की सराहना किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक खान इकबाल मधु ने शिविर में आये सभी लोगों के प्रति आभार जताया।
इसी क्रम में प्रधानाचार्य डा. सीमा फरोग ने कहा कि हुसैनी फोरम का मकसद ही खिदमत-ए-खल्क है। इंसान की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। हुसैनी फोरम आने वाले समय में भी स्वास्थ्य शिविर व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये इसी तरह का काम करता रहेगा।
हुसैनी फोरम इण्डिया के उपाध्यक्ष मिर्जा जावेद सुल्तान, शाहिद हुसैनी, सै. अहसन रिजवी नजमी, सभासद सरफराज, तालिब रजा, बेलाल जानी, आरिफ हुसैनी, नौशाद अहमद, ओम प्रकाश, उत्तम कुमार, प्रशांत साहू, भीमसेन, उमैर, आमिर सुहैल, शबी अब्बास, शाकिब अनवर, परवीन आजमी, गुलनाज, सीमा, जीनत फातमा, हिदायत, सना परवीन, किरन देवी इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।




DOWNLOAD APP