जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की 88वीं पुण्यतिथि पर नगर पालिका परिषद के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
सर्वप्रथम संस्थाध्यक्ष संजय गुप्ता ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बड़ी मुश्किलों से हमारे देश को आज़ादी मिली है। देश की आज़ादी में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का अहम योगदान रहा है। इसके बाद उन्होंने गीत के माध्यम से उपस्थित जनमानस में देशभक्ति का संचार किया।

मंडल निदेशक आलोक सेठ ने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है क्योंकि भारत के ऐसे वीर सपूतों ने अपना बलिदान देकर देश को आज़ाद कराया। मैं हर युवा से चाहूंगा कि चंद्रशेखर आज़ाद के इतिहास को जाने और सभी माता पिता अपने बच्चों को भी बताएं।
उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद गरम दल के सदस्य थे। अंग्रेज़ों के हाथ आने से अच्छा था कि अपने आप को गोली मारकर वह शहीद हो गए। वहां उपस्थित जेसी आकाश केसरवानी, जितेन्द्र सेठ, विशाल तिवारी, घनश्याम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन सचिव गौरव सेठ ने किया।




DOWNLOAD APP