जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि हैंडबाल महिला प्रतियोगिता का पहला मैच शनिवार को अन्ना विश्वविद्य‍ालय चेन्नई और दुर्ग विश्वविद्य‍ालय दुर्ग के बीच खेला गया। जिसमें दुर्ग विश्वविद्य‍ालय दुर्ग ने अन्ना विश्वविद्य‍ालय चेन्नई को 21-8 अंकों के अंतर से पराजित किया।

दूसरा मैच आरटीएम नागपुर विश्वविद्य‍ालय नागपुर और हिमाचंल प्रदेश विश्वविद्य‍ालय शिमला के बीच खेला गया। जिसमें हिमाचंल प्रदेश विश्वविद्य‍ालय शिमला ने आरटीएम नागपुर विश्वविद्य‍ालय नागपुर को 24-6 अंकों के अंतर से पराजित किया। तीसरा मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय जौनपुर और पेरियार विश्वविद्य‍ालय सेलम के बीच खेला जाना था। जिसमें पेरियार विश्वविद्य‍ालय सेलम के नहीं आने पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय जौनपुर को वाक ओवर दिया गया।
चौथा मैच चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्य‍ालय जिंद और राजस्थान विश्वविद्य‍ालय जयपुर के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान विश्वविद्य‍ालय जयपुर ने चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्य‍ालय जिंद को 14-13 अंकों के अंतर पराजित किया। पांचवा मैच ललित नारायन मिथिला विश्वविद्य‍ालय दरभंगा और कालीकट विश्वविद्य‍ालय केरल के बीच खेला गया। जिसमें कालीकट विश्वविद्य‍ालय केरल ने ललित नारायन मिथिला विश्वविद्य‍ालय दरभंगा को 15-13 अंकों के अंतर से पराजित किया। प्रतियोगिता का छठवां मैच जीजे विश्वविद्य‍ालय हिसार और एलएनआईपी ग्वालियर के बीच खेला गया। जिसमें दोनो टीमों ने 14-14 अंक प्राप्त किया। इस प्रकार से मैच टाई रहा।
सातवां मैच मैसूर विश्वविद्य‍ालय मैसूर और  महात्मा गॉधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें मैसूर विश्वविद्य‍ालय मैसूर ने महात्मा गॉधी काशी विद्यापीठ वाराणसी को 13-0 अंकों के अंतर से पराजित किया। आठवां मैच सावित्री बाई फूले विश्वविद्य‍ालय पुणे और कुरूक्षेत्र विश्वविद्य‍ालय कुरूक्षेत्र के बीच खेला गया। जिसमें कुरूक्षेत्र विश्वविद्य‍ालय कुरूक्षेत्र ने सावित्री बाई फूले विश्वविद्य‍ालय पुणे को 25-11 अंकों के अंतर से पराजित किया।
निर्णायक की भूमिका में शम्स तबरेज, आशीष कुमार गुप्ता, हेमन्त कुमार, नरेन्द्र, जितेंद्र, विमलेश, ध्रुव, बृजेश खरवार, वीरबल, राजेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, सचिन शुक्ला, राजेशा मिश्रा, अमरजीत में रहे। इस मौके पर डा. रामाश्रय शर्मा, डा. विजय तिवारी, डा. आलोक कुमार सिंह, आयोजन सचिव डा. प्रशांत कुमार राय, खेल सहायक रजनीश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, मोहन चंद पांडेय, डा. राजेश सिंह उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP