सुजानगंज, जौनपुर। देश में डीजल एवं पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहा है जिससे जनता त्रस्त है। मोदी सरकार सभी पहलुओं पर असफल नजर आ रही है जिसके कारण वह धर्म और जाति की राजनीति कर रही है। यह बातें डॉ. प्रमोद के. सिंह ने सुजानगंज बाजार में जुलूस को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि भारत बंद इसीलिए किया गया है। ताकि यह विरोध सरकार के पास तक पहुँच सके। सरकार के पास विकास को लेकर कोई मुद्दा नहीं है जिसके कारण जाति धर्म का मुद्दा उछाला जा रहा है। सस्ता देने का वादा करने वाली सरकार आज मंहगाई को काबू में नहीं कर पा रही जिसकी मार जनता को झेलना पड़ रहा है।
प्रणवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स के समीप से रैली निकाली गई जो चिरैया मोड़, सुजानगंज बाजार से होते हुए चैनपुर तक गयी। रैली में लोग तेजी से बढ़ रहे तेल के दामों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान शेरबहादुर सिंह, बाबू शेख, दुर्गेश दुबे, हिमांशु सिंह, विमलेश पटेल, सत्यम मिश्र आदि रहे।




DOWNLOAD APP