जौनपुर। धर्मापुर विकास खंड के मैरादखान गांव में मनमानी तरीके से आवास का आवंटन कर दिया गया है। किसी को छत नसीब नहीं हो रही है किसी को दो बार आवास आवंटित कर दिया गया है। ग्राम प्रधान और सचिव ने आवास योजना आवंटन में जमकर धांधली की है।

इसका खुलासा तब हुआ जब गांव के निवासी विनोद राय ने जन सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी। 12 दिसम्बर 2018 को शिकायत किया और ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर अपात्रों को सरकारी आवास का लाभ दिया है।
गांव के मुक्खल और सुबाष, रामबिलास, दयाराम और कमला देवी को दो दो बार सरकारी आवास का लाभ दे दिया गया है। ग्राम सभा में कुछ ऐसे भी आवास आवंटित हुए है जो अपात्र है। ब्लाक कर्मचारी इस मामले से अपना पल्ला झाड रहे हैं। शिकायतकर्ता विनोद राय का आरोप है कि जांच में खामी मिलने के बावजूद कुछ कर्मचारी मामले को दबाने में लगे हैं।




DOWNLOAD APP