जौनपुर। मड़ि़याहूं क्षेत्र के जमालापुर चौराहे से बैकवर्ड आरक्षण बढ़ाओ जनान्दोलन शुरू हुआ जहां से सरदार सेना ने हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन
करते सरदार सेना के पदाधिकारीगण।
इस मौके पर बताया गया कि यह आन्दोलन पूर्णतया पिछड़ों के न्याय संगत तर्क पर आधारित है। जिस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण को विभाजित करके प्रायः शून्य करने की साजिश रचा गया है। वहीं केन्द्र सरकार ने विश्वविद्यालय में 13 प्वाइण्ट रोस्टर प्रणाली लागू करके विश्वविद्यालयों से ओबीसी/एससी/एसटी के आरक्षण को समाप्त करने जैसा कार्य कर दिया है।
इस दौरान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आरएस पटेल ने हाल में ही पुलवामा के आतंकी हमले की निन्दा किया। साथ ही शहीदों को नमन करते हुये कहा कि शहीद परिवार को 5 करोड़ रूपये व एक प्रथम स्तरीय की नौकरी दी जाय। जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि 27 न बंटने देंगे और 57 हम लेकर रहेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सुधीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष देवानन्द पटेल, वाराणसी जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, अवधेश रेड्डी, मुन्ना पटेल, डा. आरके पटेल, भरत प्रजापति, योगेश पटेल, रामचन्द्र पटेल, अमर बहादुर चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP