जौनपुर। डा. एपीजी अब्दुल कलाम प्रावधिक विश्वविद्य‍ालय ल्रखनऊ ने पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय को पत्र कर परिसर में संचालित बीटेक और बीफार्मा के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों की सीटों की डिटेल मांगा है। प्राविधिक विश्वविद्य‍ालय सत्र 2019-20 के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए खाका तैयार कर रहा है।

विवि में सीटों की संख्या के आधार पर काउंसलिंग के जरिए सीटों का भरा जाना है। विवि परिसर में संचालित पाठक्रम प्रथम वर्ष के प्रवेश लिये बीटेक इन इलेक्ट्रानिक  कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की 60 सीट, बीटेक इन इलेक्ट्रानिक्स इंट्रूमेंटेशन की 60 सीट, बीटेक इन कम्प्यूटर साइंस एंड इजीनियरिंग की 60, बीटेक इन इंफार्मेशन टेक्नोलाजी की 60, बीटेक इन मेडिकल इजीनियरिंग की 60, बीटेक इन इलेक्ट्रीकल इजीनियरिंग की 60, मास्टर आफ कम्प्यूटर अप्लीकेशन की 60, एमबीए की 30, एमबीए एग्री बिजनेश की 30, एमबीए इ-कामर्स की 60, एमबीए बीजेनश इकोनामी की 60, एमबीए फाइनेस एंड काट्रोल 60, एमबीए ह्यूमन रिसर्च डेवलबमेन्ट की 60 यूपीटीयू के जरिए भरी जारी जाती है। विश्वविद्य‍ालय प्रशासन सीटों का व्यौरा तैयार कर रहा है।





DOWNLOAD APP