जौनपुर। जिले के महराजगंज में केवटली माइनर पर किसानों को जानकारी दी गई। लखनऊ से आये फ़ूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेसन के नेशनल मास्टर ट्रेनर डाक्टर राजीव चौधरी ने बताया कि आने वाले समय में पानी की बहुत कमी होगी।
किसानो कों बताया कि नहर में पानी का सही तरिके से उपयोग करें। फ़सल में जितने पानी की आवश्कता हो, उतना ही पानी दें। पानी बचाने के लिये भूमि का समतलीकरण करायें। सब प्लाटिंग करायें। मेड बंदी करायें।
मास्टर ट्रेनर सौरभ सिंह ने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा काली पाइप, स्पिंकलर, सोलर पंप, कृषि यंत्र अनुदान में मिल रहा है। किसान उसका पूरा लाभ उठाये। इस मौके पर माइनर अध्यक्ष रमाकांत राजमणि, प्रेमा देवी, रमाशंकर, गयादीन, मुंशी, सभाजीत, शशि गुप्ता, निशा देवी, सरोजा आदि आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP