लखनऊ। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा जनपद महोबा में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय शैक्षिक उन्नयन संवर्धन कार्यशाला में जनपद आजमगढ़ से इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जीवली शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के प्रधानाध्यापक सदाशिव तिवारी एवं प्राथमिक विद्यालय अम्बारी प्रथम के राजेश यादव ने प्रतिभाग किया।
जनपद महोबा में आयोजित कार्यक्रम में आजमगढ़ के
प्रधानाध्यापक डा. सदाशिव तिवारी को सम्मानित करते मंचासीन अतिथि।
उक्त कार्यशाला में डा. सदाशिव तिवारी ने नवाचार शिक्षा के अन्तर्गत सांप-सीढ़ी खेल से अंग्रेजी भाषा के 500 शब्दों के खेल को खेल की परिभाषा में बताकर उपस्थित लोगों को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल व एडी बेसिक झांसी गंगा सिंह राजपूत ने डा. तिवारी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर संम्मानित किया। मंचासीन वक्ताओं ने कहा कि डा. तिवारी के इस प्रयास से पूरा शिक्षक समाज गौरवान्वित है।
वहीं इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ठेकमा विश्वजीत कुमार ने बधाई देते हुये डा. तिवारी को शुभकामना दिया। साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ के आशुतोष सिंह, अशोक गोस्वामी, सह समन्वयक वेद प्रकाश सिंह, हरि प्रकाश, डा. गौरीशंकर, अनुदेशक संघ से सुनील राय, मनीष गुप्ता, शिक्षामित्र संघ के ओम प्रकाश यादव सहित क्षेत्रवासी, शिक्षक समाज ने डा. तिवारी को बधाई दिया है।








DOWNLOAD APP