जौनपुर। पुलवामा में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में देश का हर एक नागरिक मर्माहत है। डीडीएस वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले डीडीएस इंस्टीट्यूट सिपाह से शनिवार की शाम को एक कैंडिल मार्च डायरेक्टर दुर्गा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में निकाला गया। इस मौके पर संचालिका आरती सिंह ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों को जितनी भी बार हम सर झुकाकर नमन करें वह कम है।
हमारी भारत सरकार से यही मांग है कि इन आतंकवादियों को ऐसी कड़ी से कड़ी सजा दी जाय कि यह हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाय। शिक्षक गुरूपाल सिंह ने कहा कि मन स्तब्ध है, दुखी है, उदास है और नि:शब्द भी, देश की रक्षा करने वाले जवानों को हम शत् शत् नमन करते है। आतंकवादियों और उनके सरपरस्त को मोदी सरकार ऐसा सबक सिखाएं कि वह हमारे देश की तरफ आंख उठाकर भी न देख सके।
कैंडिल मार्च सिपाह से निकलकर शाही किला होते हुए, अटाला मस्जिद, नगर पालिका, कोतवाली, सद्भावाना व कचहरी तक गया। जहां पर शिक्षकों, विद्यार्थियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद स्मारक पर आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के सरगना और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया।
इस मौके पर सारथी सिंह, दिलरुबा परवीन, अंजू निषाद, महरुबा परवीन, संदीप यादव, कल्पना पांडेय, सूरज कुमार, दीपा गुप्ता, रेणु गुप्ता, अरविंद गौर, सुहैल खान, हिमांशु, रजिया, सोनी, रानी, विनोद, रवि, गौतम, ज़फर, रोशनी, प्रियंका, साक्षी, चांदनी प्रतिमा, अशद, प्रीतू, रंजना, अंकित, अशोक, प्रतिभा, रिंकी, शिवम, हर्ष सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP