शाहगंज, जौनपुर। सीमा पर तनाव व देश के हालात के मद्देनजर स्थानीय जक्शन पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान रेल यात्रियों को अनजान वस्तुओं से दूर रहने की हिदायत दी।

प्रभारी निरीक्षक ने रेल यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखता है तो इसकी सूचना फौरन रेलवे सुरक्षा बल, कंट्रोल रूम रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ, राजकीय रेलवे पुलिस अथवा रेलवे के किसी कर्मचारी को सूचित करें अपने भारतीय होने का फर्ज निभाएं।
स्टेशन पर चेकिंग के दौरान रेलवे आरक्षण घर, पार्सल घर, प्लेटफार्म परिसर एवं प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी गोदान एक्सप्रेस, प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस को चेक किया गया। मौके पर निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल शाहगंज संदीप कुमार यादव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह, प्रवीण सिंह एवं क्विक रिएक्शन टीम से हेड कांस्टेबल सुखराम सिंह, कांस्टेबल ओमकार मौर्य आदि मौजूद रहे।





DOWNLOAD APP