जौनपुर। जलालपुर थाने पर शनिवार के दिन आयोजित समाधान दिवस पर लेखपालों के अनुपस्थित रहने से पुलिस को मामले के निस्तारण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गांव के लेखपाल नहीं रहने से फरियादियों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा।
जौनपुर के जलालपुर थाने पर लेखपाल
की प्रतीक्षा करते हौज गांव के फरियादी।
देखा गया कि थाने पर सुबह से ही मकान, भूमि, हैण्डपम्प आदि की समस्या लेकर दर्जनों की संख्या में फरियादियों की भीड़ लगी हुई थी। कुल 13  प्रार्थना पत्र पड़े थे जहां प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने 3 मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
वहीं हौज गांव के फरियादी निशा देवी, रीना देवी, अंकित कुमार, भाऊपुर गांव के महेश, नेवादा गांव के सन्त लाल आदि को गांव के लेखपाल न होने से निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सदर मंगलेश दूबे ने पूछे जाने पर कहा कि लेखपालों की अनुपस्थिति की जांच करायी जायेगी तथा अनुपस्थित लेखपालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।






DOWNLOAD APP