जौनपुर। जनपद के प्रमुख बाजारों में से एक मुफ्तीगंज की यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया जहां कर्मचारियों की मार झेल रही है, वहीं जनता भी पिछले कुछ महीनों से परेशानियों का सामना कर रही है।

बता दें कि उक्त बैंक में कभी सर्वर तो कभी कर्मचारियों की कमी बनी रहती है। दूर-दराज गांवों से जब उपभोक्ताओं का बैंक में आना होता है तो उनको तरह-तरह की समस्याओं को झेलना पड़ता है। वहीं बैंक का गार्ड बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को छोड़ बैंक परिसर में लिपिक का कार्य करता दिखायी देता है। बैंक में बैंक चलाने की कोई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है।
ऐसे में उपभोक्ताओं के सामने भारी समस्याओं का जाल बना रहता है जो बड़ी उम्मीद के साथ बैंक आने के बाद मायूस होकर वापस जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों सहित बैंक उपभोक्ताओं ने विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त बैंक की जटिल समस्याओं के समाधान की मांग किया है।




DOWNLOAD APP