जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के एसवीडी गुरूकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊंचगांव में बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों का 5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण विविध कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।
जौनपुर के सुइथाकला क्षेत्र में आयोजित स्काउट/गाइड
शिविर में शपथ लेते मुख्य अतिथि सहित विद्यालय परिवार।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रबंधक डा. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्रशिक्षण से युवाओं में नैसर्गिक प्रतिभा का विकास होता है। साथ ही आत्मविश्वास, अनुशासन एवं आपसी सौहार्द की भावना भी बलवती होती है।
स्काउट गाइड हमें आत्मनिर्भर व परोपकार की भावना सिखाती है। इससे युवाओं में शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक शक्तियों का समुचित का विकास होता है। इस अवसर पर प्रशिक्षक राम बक्स सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अश्वनी उपाध्याय, स्वेता, सपना, संजय सहित तमाम बीटीसी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP