• कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में महिला व पुरूष पहलवानों ने आजमाए दांव

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के डॉ. बीआर अम्बेडकर इंटर कालेज यादवगंज के समीप खानापट्टी गांव में शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश के पहलवानों के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा नेपाल के पहलवानों ने अपने विपक्षियों से जमकर जोर आजमाइश करते हुए एक दूसरे को पटखनी देते हुए दर्शकों की वाहवाही लूटी।
जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव व डा. भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज यादवगंज के प्रबंधक शोभनाथ यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। होमियोपैथी के प्रख्यात चिकित्सक डा. दुष्यंत कुमार सिंह ने अखाड़े का पूजन अर्चन किया। आयोजक प्रधान बैजनाथ यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र यादव व पूर्व प्रधान गुलाब यादव ने मुख्य अतिथि व निर्णायक उमाशंकर व राजेन्द्र प्रसाद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन वाराणसी से आये पहलवान लल्ला पाठक ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि कुश्ती गांव की माटी से जुड़ा खेल है। दंगल प्रतियोगिता में रोमांचक कुश्ती में हरिहर जौनपुर ने मध्य प्रदेश से आये मोंटी को पटखनी दिया। उमाशंकर जौनपुर ने बबनायक मध्यप्रदेश को पटखनी दिया। गब्बर बिहार ने मंगला कानपुर को पटखनी दिया। अजीत जौनपुर ने वकील कुमार मऊ को पटखनी दिया। मोनू गाजीपुर ने अरविंद रोहतक पंजाब को, मोनू पहलवान ने भीम पहलवान मध्य प्रदेश को पटखनी दिया। उमेश्वरी दिल्ली ने दुर्गा गोरखपुर को, मधु दिल्ली ने रुपाली वाराणसी को, दुर्गा गोरखपुर ने शालू वाराणसी को पटखनी दी। इसके अलावा दर्जनों पहलवानों ने जोर आजमाइश किया।
प्रतियोगिता में ऊदल यादव, डा. रामचरित्तर निषाद, सन्तोष यादव प्रधानाचार्य, लल्ला उपाध्याय, राजमणि यादव, फुर्तीलाल निषाद, बिरहा गायक शेर बहादुर यादव, विनोद यादव, आनन्द देव यादव, हरिनाथ यादव आदि मौजूद रहे।





DOWNLOAD APP