जौनपुर। शाहगंज नगर में स्थित प्राचीन काली चौरा मन्दिर से साईं नाथ की भव्य पालकी निकाली गयी जिसका नगर भ्रमण कराते समय हजारों भक्तों ने दर्शन किया। गाजे-बाजे के साथ निकली पालकी के साथ बैठी मन्दिर की पुजारिन सुशीला मालिन सभी भक्तों को प्रसाद देती चल रही थीं।

इसके पहले सभी भक्तजन मन्दिर प्रांगण में एकत्रित हुये जहां से निकली पालकी शाह पंजा रोड, चूड़ी मोहल्ला होते हुये मेन रोड पर स्थित रामलीला भवन पहुंची। यहां से पालकी लोहा मण्डी, कोतवाली चौराहा, जेसीज चौक, रोडवेज, तहसील, नयी आबादी होते हुये सुल्तानपुर मार्गपर स्थित सुरिस पहुंचकर समाप्त हुई। वहां से सभी भक्त वाहन पर सवार होकर खुटहन क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर स्थित ग्राम बसौली साईं मन्दिर पहुंचे जहां सभी एक साथ दर्शन किये।
शोभायात्रा में पुरूषों की अपेक्षा मातृशक्ति की संख्या अधिक रही जो भक्ति गीतों पर थिरकती नजर आयीं। पुरूष अपने कंधे पर पालकी उठाये थे तो महिलाएं ताली बजाती चल रही थीं। रास्ते में तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जलपान आदि की व्यवस्था करने के साथ तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर तमाम भक्तों की उपस्थिति रही।





DOWNLOAD APP