जौनपुर। मछलीशहर के सुजानगंज पड़ाव एवं काजी का पुरा मोहल्ले से गाजे बाजे के साथ बाबा साईं नाथ की पालकी भक्तों द्वारा निकाली गई। जो पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद पुनः सुजानगंज पड़ाव पर आकर समाप्त हुई।

पालकी यात्रा में भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। भक्त अपने कंधे पर पालकी लेकर चल रहे थे। पीछे पीछे भारी संख्या में भक्त नाचते गाते चल रहे थे। पहली पालकी सुजानगंज चौराहे से निकलने के बाद मुंगराबादशाहपुर पड़ाव, जंघई पड़ाव, सादीगंज होते हुए सराय पहुंची, जहां पर दूसरी पालकी काजी का पूरा से आकर उसी में सम्मिलित हो गई। जहां साईं भक्त पवन द्वारा विधि विधान से आरती की गई और दोनों पालकी एक साथ मंगलबाज़ार, तहसील, चुंगी चौराहा, रोडवेज, बरईपार चौराहा होते हुए सुजानगंज चौराहे पर पहुंची। जहां पालकी यात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर लाल बहादुर टण्डन, मनोज अग्रहरि, रवि पटवा, बजरंगी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP