जौनपुर। नोबल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डा. अब्दुल रहमान मुजाहिद व डा. इरफान अहमद तत्वावधान में बीएमबी जांच का निःशुल्क शिविर लगाया गया। इस मौके पर हड्डी की बीमारियों से बचने की वजह आस्ट्रो, पेनिया, आस्ट्रो, प्लेसिस जैसी बीमारियों के बारे में बताया गया। साथ ही बताया कि महिलाओं में यह बीमारियां बहुत ही आम है। इनसे बचने के लिये दूध का सेवन एवं पानी में मिनरल्स की कमी न हो, इसके बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि हर 3 महीने में अपनी बीएमडी हड्डी की जांच करवाते रहना चाहिये, ताकि हड्डियां कमजोर होने की बीमारी से लोग बजती रहें। हड्डियों में बहुत सी चीजें की कमी होने की वजह एवं चोट लगने पर बार-बार फ्रैक्चर हो, सहित अन्य बीमारियां होती रहती हैं।  इस दौरान डा. इरफान अहमद ने बताया कि भविष्य में ऐसे शिविर लगते रहेंगे।
इस अवसर पर सपा नेता डा. शोएब अंसारी, डा. सैफ अहमद, नदीम खान, अनूप यादव, शोएब अहमद, परवेज अहमद, रिजवान अहमद, गुफरान अहमद, मोहम्मद, रंजन, विमल मौर्या, सत्य नारायण, पंकज, पूनम, साबिया, रीवा, मंजू आदि मौजूद रहे। अन्त में डा. इरफान अहमद ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP