रमेश चंद्र
मछलीशहर, जौनपुर। एक तरफ सरकार जहां गांव गांव शहर शहर स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने का कार्य कर रही है। वहीं मछलीशहर रोडवेज परिसर में शौचालय के लिए यात्री भटक रहे हैं।
बता दें कि कुंभ मेला को लेकर एक तरफ योगी सरकार जहां अरबों रुपए खर्च कर दी है। वहीं शौचालय के लिए मछलीशहर रोडवेज पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। परिवहन विभाग द्वारा एक शौचालय का निर्माण कराया गया है लेकिन उक्त शौचालय में कर्मचारियों द्वारा ताला लगा दिया गया है। ऐसी स्थिति में कुंभ मेला के चलते यात्रियों का आना जाना भारी संख्या में है। लेकिन शौचालय की व्यवस्था नहीं है।
वहीं नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए से निर्मित शौचालय रैन बसेरा बनाया गया है। लेकिन उसका कार्य भी अधूरा है। यात्रियों की मांग है कि तत्काल में मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कर दी जाए तो यात्रियों को सुविधा होगी।







DOWNLOAD APP