जौनपुर। जनपद की पुत्री एवं प्रतापगढ़ की बहू इस समय पूरे देश में नाम रोशन कर रही है।
यह प्रतापगढ़ के अलावा जनपद के लिये गौरव की बात है। शुरू से ही भ्रष्टाचार का विरोध करती आयी एवं जौनपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने का मन बना चुकी सुचिता तिवारी को महिला संगठन ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान संगठन’ द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सामाजिक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया।
जौनपुर के सुजानगंज क्षेत्र में सुचिता तिवारी का
स्वागत करते आयोजन समिति के लोग।
वहीं सुचिता तिवारी ने बताया कि बेटी को शिक्षा देकर बढ़ाना चाहिये, न कि उनको दबाना चाहिये। बेटी किसी चीज में कम नहीं है। उनके साथ सौतेला व्यवहार करना उचित नहीं है, इसलिये हमें उनकी भावना का कद्र कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिये। इस अवसर पर बबीता तिवारी, गरिमा मिश्रा, शालू मिश्रा, रेखा यादव, शशिकांत तिवारी, नीरज तिवारी, प्रवीण तिवारी एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।






DOWNLOAD APP