सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।

प्रशिक्षण के समापन दिवस पर बीएड प्रशिक्षणार्थियों ने टेन्ट लगाने, रंगोली, गेट तथा गजट का प्रदर्शन करते हुए बिना बर्तन के भोजन बनाने के साथ ही उनके द्वारा विविध प्रेरणास्पद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।
समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण हमें जीवन जीने की कला सिखाता है और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हम राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ धैर्य पूर्वक अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर होते हैं। संचालन जिला प्रशिक्षक राम बक्स सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. लाल मणि प्रजापति, नीलू, अवधेश मिश्र, बिन्द प्रताप आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP