जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबाल महिला प्रतियोगिता का खिलात पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय ने जीत लिया। बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय जौनपुर और एचपी विश्वविद्य‍ालय शिमला के बीच खेला गया। जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय जौनपुर ने एचपी विश्वविद्य‍ालय शिमला को 17-14 अंकों के अंतर से पराजित कर विजेता बना। एचपी विश्वविद्य‍ालय शिमला को दूसरा स्थान मिला।
इससे पहले बुधवार को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्य‍ालयीय हैंडबाल महिला प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए मैच हुआ। कुरूक्षेत्र विश्वविद्य‍ालय कुरूक्षेत्र और मैसूर विश्वविद्य‍ालय मैसूर के बीच खेला गया। जिसमें मैसूर विश्वविद्य‍ालय मैसूर ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्य‍ालय कुरूक्षेत्र को 15-13 अंकों के अंतर से पराजित किया।
मैसूर विश्वविद्य‍ालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।निर्णायक की भूमिका में सम्स तबरेज, आशीष कुमार गुप्ता, हेमंत कुमार, नरेंद्र, जितेंद्र, बृजेश खरवार, वीरबल, राजेंद्र सिंह, संजीव सिंह, सचिन शुक्ला, राजेश मिश्रा, अमरजीत ने निभाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, ​विशिष्ट अ​तिथि वित्त अधिकारी एमके सिंह और परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव कुमार मौजूद रहे।
इस मौके पर खेलकूद परिषद के अध्यक्ष डा. वीरेंद्र विक्रम यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह, महामंत्री डा. विजय कुमार सिंह, डा. राकेश यादव, डा. रामाश्रय शर्मा, देवेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डा. विजय तिवारी, आयोजन सचिव डा. प्रशात कुमार राय, खेल सहायक रजनीश सिंह, अशोक कुमार सिंह, मोहन चंद पांडेय, डा. राजेश सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, रहमतउल्ला, प्रदीप पटेल आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP