जौनपुर। रामदेव महाविद्यालय सिरौली मीरगंज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर सम्पन्न हो गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अरूण यादव ने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में निकली रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जौनपुर के रामदेव महाविद्यालय सिरौली मीरगंज में आयोजित राष्ट्रीय
सेवा योजना के शिविर को सम्बोधित करते वक्ता एवं उपस्थित लोग।
तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि आज समाज में बेटियों को हर वह सम्मान मिलना चाहिये जिसकी वह हकदार है। ईकाई एक व दो के शिविरार्थियों ने रैली के माध्यम ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के सन्देश को प्रसारित किया। साथ ही मतदाता जागरूकता पर मंचन करके मतदान में भागीदारी को बढ़ाने का सन्देश दिया। इसके अलावा ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। समापन अवसर के मुख्य सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बरसठी जवाहर लाल यादव ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. अरूण यादव ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. संदीप यादव, अखिलेश चन्द्र यादव, प्रबंधक पुत्र डा. अमित यादव, डा. केएन यादव, डा. पुष्पा यादव, डा. प्रवेश पाण्डेय, पूजा गुप्ता, योगेश यादव, चन्द्र प्रकाश यादव, संजय यादव, मनोज यादव, महेन्द्र यादव, रामशरण यादव, जयशंकर यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP