जौनपुर। महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद इकाई द्वारा दिया जा रहा धरना गुरूवार को भी जारी रहा। विकास भवन के ठीक सामने चल रहे धरने के दौरान जिलाध्यक्ष सुनीता यादव के नेतृत्व में निदेशक के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा गया। 

इस मौके पर कोषाध्यक्ष शशि यादव ने कहा कि सभी बहनें एकजुट हों। जिलाध्यक्ष सुनीता यादव ने कहा कि यदि शासन सम्बन्धित अधिकारियों को मजबूर कर रहा है और वह हमारा मानदेय रोक रहे हैं तो भी हम सरकार के इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठायेंगे। 
उन्होंने कहा कि सभी बहनें सहयोग करें, ताकि सरकार व अधिकारियों के तानाशाही रवैये का जवाब दिया जा सके। इसी क्रम में सिन्धु उपाध्याय, आशा यादव, अनुदेशक संघ के रविन्द्र यादव, कर्मचारी महासंघ के अजय सिंह, सफाई कर्मचारी संघ सहित अन्य ने अपना समर्थन देेते हुये कहा कि हर हाल में सम्मानजनक मानदेय मिलना चाहिये। धरनासभा का संचालन वंदना चौहान ने किया। इस अवसर पर तमाम आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।