नानक चंद्र त्रिपाठी
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के गजराज गंज तिराहे पर मंगलवार को प्रातः सात बजे बस्ती डिपो की रोडवेज बस ने प्रयागराज से दर्शन कर वापस घर जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिक अप में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिकअप में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
बताते हैं कि सन्त कबीर नगर जनपद के थाना धनकत ग्राम बड़ायो  निवासी श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज स्थित संगम तट से मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान कर अपने घर वापस लौट रहा था कि मंगलवार को प्रातः 7 बजे स्थानीय नगर के गजराज गंज तिराहे पर बस्ती डिपो की रोडवेज बस ने पिक अप वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिकअप में सवार चन्द्रजीत 40, श्री राम 60, सत्यनारायण 46 विद्यावती 50 , सत्या 45, सुमित्रा 60,सुमन 50,शीला 50, रामवृक्ष पुत्र अप्रबल 65 , राम ब्रिछ पुत्र गुलगार 55, बदामा देवी 45 , राम सूरत 65, पुनाई 70,  भगवानदास 71,  सुमित्रा 40, जालिन्दर 65 यशोदा 46  वर्ष घायल हो गए । दुर्घटना होते ही श्रद्धालुओं में चीख - पुकार मच गयी । टक्कर की आवाज सुन आस - पास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुँचे और पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना देते हुए घायलो को निजी साधनों से निकट ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाना शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शाशि भूषण राय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे और बचे हुए घायलों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया । जहाँ चिकित्सको ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर पंद्रह लोगो को छुट्टी दे दिया । जबकि गम्भीर रूप से घायल चंद्रजीत व विद्यावती की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।