जौनपुर। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को दूसरे दिन भी सभी लोग हड़ताल पर रहे। कार्यालय बंद होने से कार्य प्रभावित रहा। जनपद के समस्त कर्मचारी व शिक्षक अपने कार्य से विरत रहकर कलेक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में एकत्रित होकर हड़ताल को सफल बनाये। 
इस दौरान मंच के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला एवं संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये सभी कर्मचारी-शिक्षकों को संगठित होकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया। साथ ही बताया कि जिलाधिकारी के बुलाने पर मंच के संयोजक राकेश श्रीवास्तव व अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के नेतृत्व में समस्त संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री गये। 

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार एनपीएस में काफी संशोधन कर दिया है। आप लोग हड़ताल न करें तब कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि हमारी हड़ताल संशोधन की नहीं पुरानी पेंशन मांग की है। जिलाधिकारी के इस बात का सभी संगठनों ने एक स्वर से विरोध कर पुरानी पेंशन को पूर्व की भांति लागू न होने तक हड़ताल का संकल्प व्यक्त किया। साथ ही कहा कि प्रांतीय नेतृत्व पर विश्वास जताते हुये कहा कि जो भी निर्णय लेना है, वह प्रांतीय नेतृत्व लेगा। 
इस अवसर पर संतोष सिंह, सरोज सिंह, अतुल प्रकाश यादव, दयाराम गुप्ता, सीबी सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, शरद पटेल, राजेश सिंह, महेन्द्र परिदवार, राममूरत यादव, विजयलक्ष्मी, अखिलेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, राजवंत यादव, संतोष सिंह, जेपी गुप्ता, सरोज सिंह, निशा सिंह, डा. जेपी सिंह, सुनीता यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, विक्रम प्रकाश यादव, नसरत, विजय प्रताप सिंह, राजरानी, लल्लू सोनकर, तारा चन्द्र उपाध्याय, जयसिंह, सभाजीत यादव, मीना यादव, मीनाक्षी शुक्ला, शारदा सिंह, उषा मौर्या, सुनीता यादव, हिमाद्री दुबे, राजबली यादव, आशीष श्रीवास्तव, लाल साहब यादव, सुनील यादव, हेमंत पटेल, मनोज यादव, संजू चौधरी, सौरभ सिंह, पीयूषकांत मौर्य सहित लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन डा. रमेश चन्द्र यादव ने किया।