जौनपुर। राम किशुन  सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर के राष्ट्रीय  सेवा योजना शिविर के अंतर्गत शनिवार को बापू बाजार लगाया गया। बापू बाजार में बच्चे, बूढ़े एवं महिलाओं ने प्रतीकात्मक मूल्य पर सामानों की खरीदारी की। बच्चों को टॉफी एवं काफी नि:शुल्क वितरित किया गया। 
बापू बाजार का उद्घाटन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया। उन्होंने कहा कि इस बापू बाजार के माध्यम से समाज के वंचितों की सच्ची सेवा हो रही है। महाविद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों से जो विद्यार्थी जुड़े होते हैं उनके व्यक्तित्व का विकास अलग तरीके से होता है।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ आरपी सिंह, अरविंद उपाध्याय, विजय प्रताप सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।