जौनपुर। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 फरवरी को प्रस्तावित महाहड़ताल के पूर्व जनजागरण किया गया। इस दौरान भण्डारी रेलवे स्टेशन से भारी संख्या में कर्मचाररियों व शिक्षकों ने मोटरसाइकिल जुलूस जनपदीय अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला व संयोजक राकेश श्रीवास्तव की संयुक्त अगुवाई में निकाला।

 जुलूस जिला चिकित्सालय, बेसिक शिक्षा, कृषि, उद्योग, पीडब्लूडी, सिंचाई, चकबंदी, खाद्य रसद, सप्लाई, विकास भवन, कोषागार, परिवहन, जीएसटी, निवर्धन सहित अन्य विभागों से होते हुएयेकलेक्ट्रेट में पहुंची। जुलूस में शामिल लोग महाहड़ताल को सफल बनाने का आह्वान कर रहे थे। साथ ही सरकार की वादाखिलाफी से आर-पार की लड़ाई का ऐलान भी कर रहे थे। 
जुलूस में सीबी सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, संतोष सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. फूलचन्द कनौजिया, मधुकर द्विवेदी, शिवेन्द्र सिंह, जीपी गुप्ता, डा. रमेश चन्द्र यादव, दयाराम गुप्ता, सामिप्य द्विवेदी, अमर बहादुर यादव, संजय चौधरी, शिव कुमार यादव, महेन्द्र फरिद्वार, सूरज कुमार, रामकृष्ण पाल, रवि चन्द्र यादव, संजय सिंह, ओम प्रकाश भारती, विजय कुमार, संजय श्रीवास्तव, रमाशंकर पाठक, आरएन यादव, पुष्पेन्द्र, प्यारे लाल, राम प्रसाद यादव, अनिल दीप चौधरी, अमर प्रकाश यादव, रमेश कुमार, मनोज कुमार, आनन्द कुमार, विक्रम प्रकाश यादव, श्याम बहादुर यादव, संजीव सिंह, सुनील यादव सहित तमाम कर्मचारी व शिक्षक शमिल रहे। 
कलेक्ट्रेट में पहुंची जुलूस सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी जिसको सम्बोधित करते हुये मंच के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने 6 फरवरी से हड़ताल में भारी संख्या कर्मचारियों व शिक्षकों से कलेक्ट्रेट पहुंचने की अपील किया। वहीं मंच के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने अब तक किये गये संघर्ष में कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी के सहयोग के प्रति आभार जताया।