मड़ियाहूं, जौनपुर। गायत्री चेतना केंद्र के तत्वाधान में देल्हूपुर गांव में रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन सात कुंवारी कन्याओं ने देव मंच पर जाकर मां सरस्वती की पूजन अर्चन किया।
तत्पश्चात 9 कुंडों में चार पालियों में आहुति डाली गई। यज्ञ में आए हुए गोरखपुर से टोली नायक पंडित कमलेश मिश्र ने कहा कि बसंत पंचमी सरस्वती माता का आध्यात्मिक जन्म दिन होता है। इस दिन शिक्षण संबंधित कार्य करने चाहिए जो कि शुभ होता है। शाम को 1051 दीपकों के प्रकाश में यज्ञ की पूर्णाहुति किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।
 इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रम्हदेव मिश्र, भगवान मिश्रा, उपेंद्र तिवारी, श्याम नारायण शुक्ला, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, हीरा लाल, छोटेलाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंडित सुनील मिश्र ने किया।