जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन पीजी कालेज के शिक्षा शास्त्र विभाग का एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न हुआ जिसका विषय आधुनिक शिक्षा में नैतिक अभाव रहा। सेमिनार की अध्यक्षता डा. अब्दुल कादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन ने किया। 
मुख्य अतिथि डा. अशोक कुमार एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र डीसीएसके पीजी कालेज मऊ रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से हुई जिसके बाद विभागाध्यक्ष डा. अश्वनी गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा सेमिनार के विषय पर लिखी गयी सभी तरह के विचार को पेश किया गया। इस दौरान कुछ बच्चों ने बताया कि नैतिक जीवन में किस तरह से हमें आधुनिक शिक्षा के प्रति समाधान करने की जरूरत है। 
मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि आधुनिक शिक्षा में नैतिकता का क्या भाव होना चाहिये, हमें इस विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिये, ताकि आने वाले समय में किसी तरह की बाधा न हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डा. खान ने कहा कि सभी शिक्षा में शिक्षा छात्र का एक अहम योगदान है। हमें शिक्षा शास्त्र के प्रति हमेशा सही रूचि लेना चाहिये और हम लोगों के सर्वांगीण विकास कर सके, इस पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 
इस दौरान विभागाध्यक्ष डा. अश्वनी गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डा. शाहनवाज खान, डा. कमरूद्दीन शेख, डा. जीवन यादव, डा.  मोहम्मद आसिफ, डा. अब्दुल अलीम हाशमी, डा. निलेश सिंह, अहमद अब्बास खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निसार अहमद ने किया। अन्त में डा. गुप्ता ने सभी के प्रति आभार जताया।