जौनपुर। गौरीशंकर सिंह महाविद्यालय गैरी कला में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर को सम्बोधित करते हुये अवकाशप्रापत कमिश्नर गौरीशंकर सिंह ने कहा कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का सीधा सम्बन्ध है। स्वस्थ शरीर, घर एवं आस-पास का वातावरण सीधे हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। 
ऐसे में हमें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये स्वच्छता को अपनाना ही पड़ेगा। घर के साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी स्वच्छता का सभी को विशेष ध्यान देना होगा। पालीथिन पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है। कभी भी नष्ट न होने वाला पॉलीथिन पर्यावरण प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में हम सभी को पालीथिन का प्रयोग न करने की शपथ लेनी होगी। 
इस दौरान उन्होंने कागज एवं कपड़े के थैलों का प्रयोग करने की सलाह दिया। इसी क्रम में उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पालीथिन प्रयोग न करने की शपथ भी दिलायी। वहीं मैदान एवं सड़कों पर एकत्रित पालीथिन इकट्ठा करके जलाया गया। 
इस अवसर पर प्राचार्य कमल नयन चतुर्वेदी, विपिन सिंह, संदीप तिवारी, राकेश यादव, कुसुम सिंह, रंजीत यादव, पूनम मिश्रा, नंदिनी प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।