नानक चंद्र त्रिपाठी
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। बसंत पंचमी के पर्व पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु उन्हें जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए यातायात व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने स्वयं संभाल लिया। जिसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रही।
 नगर के प्रमुख तिराहे से लेकर रेलवे फाटक व तिराहे से लेकर प्रतापगढ़ मार्ग, जंघई रोड तथा जौनपुर रोड तक लगने वाले भयानक जाम को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय खुद पूरे मुस्तैदी से डटे रहे। साथ ही बुजुर्गो, महिलाओं, जरूरतमदों की मदद भी करते देखे गए।
इस संबंध में श्री राय ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सरल तथा सुगम बनाने के लिए प्रयागराज की ओर से आने वाले सभी वाहनों को प्रतापगढ़ रोड की ओर मोड़ दिया गया । जहां से वाहन प्रतापगढ़ रोड के पूरा हरसू होते हुए नेशनल हाईवे से अपने गन्तब्य की ओर रवाना हों जायेगे ।जबकी सुजानगंज, जंघई एवं जौनपुर की ओर से आकर प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को सीधे भेजा जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक के मौके पर मौजूद रहने के चलते पूरा थाना अमला ड्यूटी पर डटे रहे।