जौनपुर। जनपद के करंजाकला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चक गोपालपुर में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सबको शिक्षा-समान शिक्षा अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 
इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश चन्द्र यादव ने कहा कि सभी लोगों को समान शिक्षा मिलनी चाहिये। एक तरह की शिक्षा प्रणाली लागू होने से ही देश का भला होगा। देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है तो समान शिक्षा लागू होना अनिवार्य किया जाना चाहिये। यदि कानून व्यवस्था एक जैसी है तो शिक्षा प्रणाली भी एक जैसी होनी चाहिये। 

विद्यालय की शिक्षिका तजिन फातिमा व प्रिया सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि हमारे जनपद के जनप्रतिनिधि प्राथमिक विद्यालयो के सुंदरीकरण, चहारदीवारी, ड्रेस, पंखा, बिजली, आधुनिक उपकरण प्रदान कर दें तो शिक्षा में सुधार आ जायेगा।
 संसाधनों के कमी से आज दिन-प्रतिदिन छात्रों की संख्या प्राथमिक विद्यालयों में कम होती जा रही है जो चिंता का विषय है। हस्ताक्षर अभियान में विद्यालय कि शिक्षिका अनीता यादव, शिक्षक राजेश यादव, विद्यालय के बच्चों सहित तमाम लोगों ने प्रतिभाग किया।