कौशल्या पीजी कालेज के रासेयो के शिविर का शुभारंभ
मड़ियाहूं, जौनपुर। कौशल्या पीजी कॉलेज दिलावरपुर मडियाहूं के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ बुधवार को प्राथमिक विद्यालय काजीपुर मड़ियाहूं में महाविद्यालय के प्रबंधक रामजीत मौर्य ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राम चंद्र गुप्त ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न गतिविधियों के विषय में विस्तृत तौर पर चर्चा की गई। शिविर के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रबंधक डॉ. रामजीत मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में संयम व अनुशासन सिखाती है। 
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सभाजीत मौर्य ने योजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए सामाजिक परिवेश में स्वच्छता सामुदायिक व संगठित रह कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अशोक सिंह कुशवाहा, डॉ. नवीन चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. विजय प्रकाश, अशोक रावत, हरिशंकर मौर्य, ग्राम प्रधान प्रेम प्रकाश यादव, प्रधानाध्यापक फातमा नुजहत समेत स्थानीय संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।