जौनपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल हमाम दरवाजा में सुरक्षा जागरूकता एवं सुरक्षा जीवन से सम्बन्धित निबंध, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 
परिवहन निगम विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एआरटीओ उदयवीर सिंह ने कहा कि देश में हमारा एक कर्तव्य हैं कि हम सभी कानून के साथ यातायात के नियमों का भी पालन करें जिससे भारत देश में अनेक दुर्घटनाओं से निजात मिल सकती है और हमारा सुरक्षा के साथ जीवन भी सुरक्षित रह सकता है। सड़क के ऊपर बने संकेत को दर्शाना सिर्फ देखना ही नहीं होता, बल्कि उसको देखकर उसका पालन करना भी हमारा कर्तव्य होता है।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रधानाचार्य डा. अलका गुप्ता ने कहा कि यातायात के सभी नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य नहीं, बल्कि हमारा अधिकार है। इसके पहले बच्चों द्वारा यातायात सुरक्षा से सम्बन्धित नाटक प्रस्तुत किया गया। 
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. नावल अहमद, डा. जीवन यादव, डा. मिथिलेश दुबे, अहमद अब्बास खान, समीर अस्थाना, प्रशांत गुप्ता, आनन्द सिंह, सै. अलम अब्बास, दिलशाद अहमद, आयशा सिद्दीकी, सबिका असकरी जाफर, अंकिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन फात्मतूत जहरा ने किया।