जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में शुक्रवार को 7772 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया। दूसरी पाली में दो छात्र नकल करते पकड़े गए। एक छात्र को सचल दल प्रभारी तो दूसरे केंद्र व्यवस्थापक ने नकल करते पकड़ने के बाद उसका रस्टीकेशन कर दिया।

पहली पाली में हाईस्कूल चित्रकला, इंटरमीडिएट चित्रकला व रंजन कला में कुल 86724 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 78952 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 7772 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया। हाईस्कूल चित्रकला में 72969 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 66446 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 6523 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इंटरमीडिएट चित्रकला में 13019 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 11895 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 1124 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
चित्रकला प्राविधिक में 735 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 610 छात्र शामिल हुए। 125 ने परीक्षा छोड़ दी। रंजन कला में एक छात्र पंजीकृत था। उसने परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान रामनिरंजन इंटर कालेज कचगांव केंद्र पर एक छात्र को सचल दल प्रबारी वीरेंद्र कुमार ने नकल करते पकड़ा।
दूसरी पाली की परीक्षा में स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मड़ियाहूं केंद्र पर भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक विनोद कुमार तिवारी ने एक छात्र को नकल करते पकड़ा। उसका ​रस्टीकेशन कर दिया गया।




DOWNLOAD APP