जौनपुर। शेख बदरूद्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट व सिटी नर्सिंग होम शाहगंज के संयुक्त बैनर तले 8वां वार्षिक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस एक दिवसीय शिविर का उद्घाटन डा. तारिक बदरूद्दीन शेख व मौलाना राफे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर मौलाना राफे ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। डा. शेख ने बीमारियों से बचाव पर जानकारी दिया। साथ ही चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण करते हुये 5 दिन की दवा निःशुल्क दिया।

इसके अलावा पैथोलॉजिकल जांच टीम ने टायफाइड, मलेरिया, शुगर, पेशाब सहित अन्य की जांच निःशुल्क किया तो चिकित्सकों ने मरीजों को उचित परामर्श भी दिया। शिविर में डा. जेपी दुबे, डा. महफूज, डा. हुमैरा तारिक शेख, डा. वाहिद, डा. अजीम, डा. सिकंदर यादव, डा. नदीम, डा. अतुल यादव, डा. सुधाकर मिश्रा, डा. कासिफ अशरफ, डा. मनीष, डा. एमए खान सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन डा. आरिफ नदीम मंसूरी ने किया। इस अवसर पर मोहम्मद जाहिद, अबु तालिब, मोहम्मद राशिद, सैफ, फैज, असद, आजमी, शशिकांत यादव, शाहनवाज आलम, खालिद, फिरोज अहमद, डा. नसीम, डा. वसीम अफजल खान, रामाज्ञा यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक डा. हुमैरा तारिक शेख ने समस्त चिकित्सकों व अतिथियों के प्रति आभार जताया।





DOWNLOAD APP