जौनपुर। संत शिरोमणि रविदास की 642वीं जयंती जनपद के जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों तक धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जहां उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, वहीं उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया गया।
नगर के सद्भावना पुल के बगल स्थित केरारवीर मन्दिर के धर्मशाला पर जयंती मनायी गयी जिसके पहले भण्डारी रेलवे स्टेशन से शोभायात्रा निकाली गयी। नगर भ्रमण करते हुये केरारवीर मन्दिर पहुंची शोभायात्रा सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। सभा की अध्यक्षता जैन्तू लाल चौधरी व संचालन हीरा लाल सोनिया एडवोकेट ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि संत रविदास महान पुरूष थे। उनकी वाणी व प्रवचन का कोई मुकाबला न कर सका। उनके विचारों को आज समाज में फैलाने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता दीपचन्द राम ने कहा कि रविदास जी समाज के अग्रणी संत थे। अपनी वाणी से उन्होंने समाज को जगाने का काम किया।
विशिष्ट अतिथि प्रबन्धक सुजीत कमार ने कहा कि संत रविदास जी के चरणों में बड़े-बड़े राजा-महाराजा व ज्ञानी परास्त हुये। इसके अलावा डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ, मनराज बौद्ध, पल्टू राम, मनोज चौधरी, संजय चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान जगरनाथ बावरा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष राम सामुझ भारती, कार्यवाहक अध्यक्ष राम आसरे, महामंत्री मनोज बाबाउ व कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास स्थिज जासोपुर गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति द्वारा रविदास जी की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् कहा कि रविदास जी का कहना है कि समाज में भेदभाव नहीं रखना चाहिये। मानव सभी एक समान होते हैं। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में उपस्थित लोगों के बीच मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर युवराज वर्मा, हिमांशु वर्मा, राजेश, बृजेश, रीशू, अन्नू, ज्योति वर्मा, डा. आशा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार व्यक्ति का मन साफ है तो वह पुण्य का भागी होगा। उक्त बातें बसपा सामाजिक भाईचारा के जिला संयोजक शरतेन्दु विकास पाल ने संत शिरोमणि रविदास जी के 642वीं जयंती पर जलालपुर क्षेत्र के ककोरी गांव में कही। उन्होंने कहा कि रविदास जी ने कार्य को महत्व दिया। कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है। व्यक्ति को अपने सभी कार्यों व जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरे मनोयोग के साथ करना चाहिये। कार्यक्रम के शुरूआत में आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित से हुआ। इस अवसर पर राजेश कुमार, श्याम लाल गौतम, मुरारी लाल, हरिनाथ, राजनाथ, राम आसरे, महेन्द्र, नागेन्द्र, फौजदार, सरजू राम, रघुराई, द्वारिका, आनन्द प्रकाश, भोले, संदीप, सूरज, सुजीत, आकाश, धनंजय, संजू गौतम आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP