जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में टी.ई. क्यू.आई.पी. के बैनर तले पी 53 ट्रांसपोजान्स एण्ड कैंसर विषयक व्याख्यान आयोजित हुआ।
इस मौके पर मुख्य वक्ता डा. भावना तिवारी पोस्टडॉक्टोरल रिसर्चर द्वितीय डिपार्टमेंट ऑफ सेल बायोलॉजी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास डलास टेक्सास यू.एस.ए. ने कहा कि पी 53 सबसे आम तौर पर उत्परिवर्तित ट्यूमर दमन जीन है। एक प्रति लेखन कारक है जो प्रसार, अधिशोषण व एपोप्टोसिस को विनियमित करना जानता है।

यह पी 53 रेट्रो तत्वों के शमनकर्ता के रूप में भी कार्य करता है। यइस दौरान उन्होंने विज्ञान विभाग के छात्रों के कई प्रश्नों का उत्तर देते हुये कहा कि विभाग के छात्रों में देश को जैव विज्ञान के क्षेत्र में आगे ले जाने की क्षमता है।
इस अवसर पर प्रो. जेएन तिवारी, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. राम नारायण, डा. मनीष गुप्ता, डा. एसपी तिवारी, डा. सुधांशु शेखर यादव, डा. प्रभाकर सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, डा. उपेन्द्र यादव, सिम्पल, प्रतिमा, अमृता, अपूर्व, बबिता, दिव्या, स्वेता, प्राची, रोशन लाल आदि मौजूद रहे। डा. प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन करते हुये अमृता चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।




DOWNLOAD APP