जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे विशाल जॉब फेयर में 25 फरवरी को हुए इंटरव्यू में 432 विद्यार्थियों को जॉब आफर दिया गया। जॉब फेयर के दूसरे दिन मंगलवार को 11 कंपनियों के लिए कुल 1250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका रिजल्ट बुधवार को जारी किया जाएगा। कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को कैंपस में 11 कंपनियां इंफोसिस, यूरेका फोर्बस, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, पेसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी, पुखराज हेल्थ केयर, इपीएफ इंडिया, एस ग्रुप सत्य माइक्रोकैपिटल, जीआईपीएल, हुंडई, हीरो कंपनी में आज चयन प्रक्रिया पूरी की। इस जॉब फेयर में विश्वविद्यालय परिसर के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंध सहित मड़ियाहूं पीजी कॉलेज और जमुहाई पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के 50 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में जॉब ऑफर मिला। जाब फेयर के दूसरे दिन विभिन्न विभागों से आए विद्यार्थियों में काफी उत्साह था। संचालन अजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर प्रो. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. राजकुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. वेद प्रकाश चौबे, डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. नृपेन्द्र सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. विवेक पांडेय, डॉ. सुरेंद्र सिंह, श्याम त्रिपाठी, ऋषि सिंह आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP