जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय की मुख्य परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 35 संकलन केंद्र बनाए गए हैं।
यूएफएम की कापियों को लालरंग के कपड़े पैंक कर भेजने का निर्देश दिया है। केवल एडेड कालेजों को ही संकलन केंद्र बनाया गया। सभी संकलन केन्द्रों पर गुरूवार को पेपर भी भेजा गया। परीक्षा खत्म होने के एक घंटे के भीतर कापियां संकलन केंद्र पर जमा की जाएगी।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने जौनपुर में 11 आजमगढ़ में 9, गाजीपुर में 7, हड़िया में एक और मऊ में 7 संकलन केंद्र बनाया है।




DOWNLOAD APP