जौनपुर। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य सरदार जसविन्दर सिंह के संयोजकत्व एवं श्री गुरू सिंह सभा जौनपुर व गुरू सेवक जत्था जौनपुर के विशेष सहयोग से 24 फरवरी दिन रविवार को कीर्तन व कवि दरबार का भव्य आयोजन सुनिश्चित है। यह कार्यक्रम श्री गुरू तेग बहादुर साहिब की तपोस्थली चाचकपुर में होगा।

उक्त अवसर पर विश्वविख्यात स्वर्ण मन्दिर से श्री अमृतसर साहिब से भाई सुखजिन्दर सिंह, भाई वीर सिंह लखनऊ, ज्ञानी देवेन्द्र सिंह लखनऊ, ज्ञानी जिऊपाल सिंह जौनपुर आकर कीर्तन, कथा, कविता द्वारा संगत को निहाल करेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुये सरदार जसविन्दर सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख, सांसद डा. केपी सिंह, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, सरदार इकबाल सिंह उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), नानचन्द लखमानी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, केराकत विधायक दिनेश चौधरी, जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम हस्तियों की उपस्थिति रहेगी।




DOWNLOAD APP