जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु जनपद स्तर पर स्वीप एवं इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के गठन/क्रियाकलापों एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से सम्बन्धित गतिविधियों की समीक्षा बैठक 20 फरवरी को पूर्वान्ह 11.30 से 1.30 बजे तक सुनिश्चित है।
उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी, ईएलसी के प्रशिक्षण प्राप्त डीआईओएस, बीएसए, जनपद स्तर पर गठित इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के सदस्यों, स्कूल/कालेजों के प्रधानाचार्यों, छात्र/छात्राओं, एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउड/गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, सहयोगी संस्थाओं, व्यापार मण्डल, बार एसोसिएशन, उद्योग बन्धुओं, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब सहित अन्य के प्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एल. वेंकटेश्वर लू द्वारा ली जायेगी जहां उक्त विषयों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक के साथ चर्चा की जायेगी।




DOWNLOAD APP