• तिरंगे के साथ निकाली गयी हर्ष यात्रा, सभी ने कहा- हिन्दुस्तान जिन्दाबाद

जौनपुर। देश के मस्तक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में बीते 14 फरवरी को किये गये आतंकी हमले में शहीद जवानों का बदला लेने पर पूरे देश में खुशी का माहौल कायम हो गया। चहुंओर लोगों ने पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये आजिशबाजी किया। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुये पाकिस्तान में घुसकर सैकड़ों आतंकियों को मारने वाले जवानों को साबाशी भी दिया।

न्यू लक्ष्मी बाल संस्था के कार्यकर्ताओं सहित सिपाह क्षेत्र के लोगों ने शिव चौरा माता मन्दिर के प्रांगण में खुशी मनायी। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने भारतीय सेना जिन्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद का जयघोष किया। साथ ही कहा कि शहीदों के बलिदान का बदला लेकर भारत ने पूरे विश्व को चेतावनी दे दिया है। इस अवसर पर शैलेष यदुवंशी, अरूण मिश्रा, अमन गुप्ता, ऋतिक गुप्ता, सागर, अभिषेक, लव, कुश, अंकुर, विजन, प्रमोद, राजू, शिवम, पवन, अंकित आदि उपस्थित रहे।
डीडीएस ग्रुप द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये जश्न मनाया। साथ ही भारतीय सेना द्वारा किये गये इस विशेष आपरेशन पर बधाई दिया। इस अवसर पर गुरूपाल सिंह, दीपेश कन्नौजिया, दिलरूबा परवीन, कुमकुम तिवारी, अंतिमा, एकता, महिमा, रजिया, अंकित, जफर, निशा, सोनी, शौर्य, रानी, प्रवेश, शाहनवाज, योगेन्द्र, सुशांत, फैज खां, शिवांसु, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रवादी आचार्य प्रो. विक्रमदेव अधिष्ठाता प्रबन्ध संकाय एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मार्गदर्शन में तिरंगा यात्रा निकाला। यह यात्रा पूविवि के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रबन्ध संकाय, फार्मेसी, इंजीनियरिंग संस्थान होते हुये विशिष्ट अतिथि गृह से आवासीय परिसर तक गयी। इसके बाद कुलपति आवास, आश्रम, महादेव मंदिर होते हुये तिरंगा यात्रा शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग से होकर निकटवर्ती बाजार होते हुये पूविवि पुलिस चौकी पहुंची जहां से वापस पूविवि के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस दौरान शामिल लोग नाचते-गाते भारत माता की जय, वन्दे मातरम, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, वायु सेना जिंदाबाद, वीर शहीदों की जय का जयघोष कर रहे थे। यात्रा में प्रो. आचार्य के अलावा विशाल, नितिन, मोनू आदि शामिल रहे।

मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार न्यू शक्ति आफ कालेज ऑफ आईटी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने जश्न मनाया। इस मौके पर सभी बच्चों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये भारतीय वायु सेना की शान में कसीदा पढ़ा। इस अवसर पर डायरेक्टर राजन सिंह, डा. अनिल तिवारी, शेखर आनन्द पाण्डेय, अजय पटेल, पूजा सिंह, अमित शर्मा, अश्वनी, जूफा अंसारी, कोरियोग्राफर पवन, राकेश सिंह, राजेश प्रजापति, सुजीत यादव, मनीष तिवारी, अजय शर्मा, ओम प्रकाश, सृष्टि, माही, अंतिमा, ममता सोनी, महालक्ष्मी, विजयलक्ष्मी, महफूज अली, लक्ष्मी, सत्यम यादव, पवन सरोज, मोहम्मद कैफ, दिव्यांश साहू, राजकुमार सरोज, राहुल सरोज, देवांशु, अंकित मौर्य, विम्मी जायसवाल, करूणा निधान, अनूप कुमार, आशीष पाण्डेय, पवन चौबे, अभिषेक, नेहा, अंशु मौर्य, शुभम मौर्य, इंद्रेश, नीतू यादव, प्रिया गुप्ता, आलोक बिन्द, रोहित गुप्ता, दिग्विजय सिंह विजेता, रोहिणी दुबे, अनुराग तिवारी, आकाश, निखिल, आशुतोष पटेल, सूम्बुल नाज, काजल दुबे, उरूज लारी, मंजरी, प्रदीप, अखिलेश, अभिषेक, दीक्षा, पूनम, अंकित, आकाश, आशीष, चन्दा, सचिन, विवेक, साकेत आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP