जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के सत्र 2018-19 की मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी से 20 अप्रैल तक होनी है। जिसमें 698 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा 4 लाख 85 हजार छात्र परीक्षा में सामिल होगे। विवि से जुड़े गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और जौनपुर और  हड़िया के महाविद्यालयों पर परीक्षा भेजी जानी है।

परीक्षा शुरु होने से पहले शुक्रवार गाजीपुर जिले के केंद्रों को 2 लाख 23 हजार उत्तर पुस्तिका भेज दी गई। जिसको ले जाने के लिए 6 छोटे वाहन लगाये गये है। पीकअप बंद वाहन लगाए गए है। जिससे उत्तर पुस्तिका खराब न होने पाए। शनिवार को आजमगढ़, मउ, जौनपुर और हड़िया महाविद्यालयों पर उत्तर पुस्तिका भेजी जाएगी।
स्टोर अधीक्षक रामसामूझ सरोज ने बताया कि परीक्षा के पूर्व सभी केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिका भेज दी जाएगी। जिससे परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।




DOWNLOAD APP