जौनपुर। जौनपुर शहर से सवारी लेकर मेहनाजपुर आजमगढ़ के लिए जा रही प्राइवेट पस शनिवार को दोपहर करीब सवा दो बजे केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौकिया के पास सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में सवार १८ यात्री घायल हो गए। पांच की हालत गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चलती बस का अगला पहिया अचानक निकल गया जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

एक प्राइवेट बस शनिवार को दोपहर जौनपुर शहर से सवारी लेकर केराकत के रास्ते मेहनाजपुर आजमगढ़ के लिए चली थी। दोपहर करीब सवा दो बजे बस केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौकियां के पास पहुंची थी तभी चलती बस का अगला पहिया अचानक निकल गया। जिससे अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। बस में सवार मो. शाहिद निवासी ख्वाजगीटोला कोतवाली जौनपुर (50), चन्द्रभान शर्मा (65), सावित्री शर्मा (60) निवासी सरोज बड़ेवर, मनोरमा देवी (५५) निवासी भितरी, पूनम देवी(35) निवासी देवनाथपुर, सुशीला देवी (38ष निवासी गाजीपुर, छोटेलाल (50)ं, शोभावती देवी (47) निवासी रसूलपुर ओझैनियां, अनिकेत (4) पुत्र विनोद निवासी देवनाथपुर, ऊषा देवी (64) निवासी पौनी, बैजनाथ (50) निवाासी अकबरपुर, तारा देवी (६०) निवासी लकठेपुर, प्रेमशीला (35) निवासी कृष्णानगर, रोशनी (22) लकठेपुर, रोशनी बानो (18) निवासी दलालटोला केराकत, बंदना (5)  निवासी मेहनाजपुर, संजय कन्नौजिया (40) निवासी बसेरवां गाजीपुर एवं मासूम बानो(१२) निवासी  दलालटोला केराकत घायल हो गईं।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुंचाया गया। जहां मो. शाहिद, चन्द्रभान शर्मा, सावित्री शर्मा, पूनम देवी एवं सुशीला देवी की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर एसडीएम केराकत चंद्रेश कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां घायलों का हाल देखा।




DOWNLOAD APP