जौनपुर। वाजिदपुर स्थित कृष्णा हार्ट केयर एवं मेटरनिटी होम पर बांझपन चिकित्सा शिविर निःशुल्क निसंतान जोड़ों के लिए आयोजित शिविर में 150 मरीजों को परीक्षित किया गया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. सुभा सिंह ने किया।
डा. मधु शारदा एवं उनकी टीम ने 100 मरीजों को परामर्श उपलब्ध कराया। 5 मरीजों का निःशुल्क आईवीएफ द्वारा इलाज करने के लिए चयनित किया। सुबह व्हाट्सएप रैली का आयोजन किया गया। जिसमें फर्टिलिटी से संबंधित जागरूकता रैली बैनर एवं पोस्टर स्लोगन के साथ निकाली गई। कृष्णा हार्ट केयर एवं फर्टिलिटी सेंटर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
डा. मधु शारदा ने बताया कि बांझपन अभिशाप नहीं है। इसके लिए महिला सिर्फ जिम्मेदार नहीं है। पुरुष भी 50 फीसदी जिम्मेदार होता है। आज कृष्णा हार्ट केयर पर अधिकृत आईवीएफ लाइव है जो बचपन के लिए वरदान है। यहां अंडर योर चांस ओम पिक अप एवं इंकसी तथा जेनेटिक लैब उपलब्ध है।
पांच महिलाएं गीता, सोनी, गायत्री, मन्नत, गुलाबो, मीना का चयन हुआ। इस मौके पर भारत, अभिषेक, राजेंद्र, मनोज, राहुल मिश्रा, गौरव, मधुकर, विकास आदि ने भाग लिया। कृष्णा आर्ट केयर की डायरेक्टर सुमन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।





DOWNLOAD APP