जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ में प्रशासन द्वारा रोके जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पालिटेक्निक चौराहा सहित ग्रामीण अंचल के अलग- अलग इलाकों में रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के पालिटेक्निक चौराहे पर धारा 144 का उल्लघंन करने एवं हाइवे जाम करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्वमंत्री दर्जा प्राप्त डा. केपी यादव, श्रवण जायसवाल, अनवारूल हक, हिसामुद्दीन सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सपा कार्यकर्त्ताओं को जैसे ही अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने एवं प्रयागराज नहीं जाने देने की जानकारी हुई वह आक्रोशित हो गए। जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने पालिटेक्निक चौराहे पर पौने बारह बजे जाम लगा दिया। जिससे हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया।
नईगंज से लेकर जगदीशपुर क्रासिंग तक तीन किमी लंबा जाम लग गया। कई एंबुलेंस के फंसने एवं छात्रों की परीक्षा को देखते हुए पुलिस के समझाने पर जाम समाप्त कर जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि जिन अधिकारियों ने अखिलेश यादव को रोका है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रदेश सरकार प्रताड़ना बंद करें। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को प्रदेश में बने रहना लोकतंत्र की हत्या है।
इस दौरान डा. केपी यादव, राज बहादुर यादव,शिवजीत यादव, रत्नाकर चौबे, पूनम मौर्या, श्रवण जायसवाल, धर्मेन्द्र मिश्रा, राजेश यादव, प्रदीप यादव, अमित यादव, विकास यादव बिदुंली, अनवारूल हक गुडडू, निजामुद्दीन अंसारी, रमाशंकर यादव, गुलाब यादव, प्रेम यादव, राहुल त्रिपाठी, अरूण यादव, मंगला यादव, मुकेश यादव, कलीम अहमद, श्याम बहादुर पाल, हिसामुद्दीन, शकील अहमद, शकील मंसूरी, इरशाद मंसूरी सभासद आदि मौजूद रहें।




DOWNLOAD APP